बिहिया। सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पावन अवसर पर बिहिया नगर के सड़के गली मुहल्ले में पूर्व की तरह इस बार नही सजाया गया था।जानकारी के अनुसार नगर के युवाओं के द्वारा नगर के मुख्य सभी सडकों गली मोहल्लों में जिस तरह से पहले रंगोली लाइट फूल माला झाकिया आदि तरीके से सजाया जाता था इस बार नगर में वैसा सजावट नही दिखा।बताया जाता है कि पूर्व में जो सजावट होती थी वैसा सजावट पूरे बिहार में नही देखने को मिलता था।महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन सुबह नगर क्षेत्र के आसपास ग्रमीण इलाके से लोग कला को देखने के लिए बिहिया आते थे।जहां सेल्फी लेने के पुरुष महिलाओं में होड़ मची रहती थी।जो इस बार वैसे नही दिखा।

जो चर्चा का विषय बना रहा।हालांकि नगर के मेन चौक सहित कटेया के तरफ की सड़क को पहले की उपेक्षा ना के समान सजाया गया था।जिसे श्रद्धालुओं में मायूसी भी दिख रहा था।हालांकि सभी सड़कों पर लाईट की ब्यवस्था की गई थी।इस दौरान स्थानीय प्रशासन काफी चौकस दिख रहा था।मौके पर बिहिया थानाध्यक्ष दिलीप कुमार निराला के नेतृत्व में जगह-जगह अधिकारियों के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

संवाददाता- जितेंद्र कुमार