शहर के मौलाबाग मोहल्ले में मां सरस्वती की पूजा की गई। आज मंगलवार के दिन बंसत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा कर पट खोला गया। इस दौरान शिवम, रजत, विकास, अस्मित, सूरज, राहुल, अभिषेक, अमरनाथ और कल्लू ने पूजा किया। मोहल्ले के बाबा सुमन पंडित के द्वारा पूजा कराया गया। सभी भक्तों ने पंडालों में स्थापित प्रतिमा का पट वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन के बाद दर्शनार्थ खोला गया।
आपको बता दें कि सोमवार के दिन से लेकर रात तक सब ने मिलकर पंडाल निर्माण के काम किया। उसके बाद मां सरस्वती के नारे लगाते हुए मां सरस्वती की मूर्ति को लेकर लाये। पंडाल में प्रतिमा को स्थापित किया। उसके दूसरे दिन मंगलवार को मां सरस्वती के जन्म के दिन बसंत पंचमी को सरस्वती मां की पूजा की गई। सभी भक्तों ने फिर मां की आरती की। उसके बाद पट को दर्शन के लिए खोल दिया गया। सभी भक्त उत्साह में दिखे।