आरा। बिहार पर एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। स्थिति को देखते हुए सरकार ने आमजन से अपील किया है कि वे कोरोना की गाइड लाइन का पालन करें। सरकार की माने तो होली के बाद से बिहार में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़ते जा रही है। कई राज्यों में तो दिन प्रतिदिन लगभग सौ सौ मरीज पाए जा रहे है। भोजपुर जिले में भी कोरोना के मरीज मिलने के बाद खतरा मंडराने लगा है। यहां एक साथ छह और दूसरे दिन दो मरीज मिलने से जिला में डर का माहौल बना हुआ है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों को एक बार फिर से लॉकडाउन का डर सताने लगा है।
इसको लेकर जदयू भोजपुर जिला मीडिया सेल अध्यक्ष रतिकांत तिवारी ने आमजन से नीतीश सरकार द्वारा जारी किये गए गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है। अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को हम ही तोड़ सकते है। अगर हम सभी गाइड लाइन का पालन करें तो इसका चेन टूट जाएगा। वहीं सरकार ने 12 अप्रैल तक स्कूल बंद कर दिया है। ताकि इससे छोटे बच्चे संक्रमित नहीं हो जाये।