आरा। छात्र जदयू भोजपुर के जिलाध्यक्ष आजाद सिंह के अध्यक्षता में छात्र जदयू का बैठक जदयू कार्यालय में आयोजित हुआ। इस बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता शत्रुघन वर्मा ने किया। बैठक के दौरान आजाद सिंह ने अपने जिला कमिटि का विस्तार किया। इस दौरान नवगठित कमेटी के मनोनीत सदस्यों को बधाई देते हुए जिला अध्यक्ष आजाद सिंह ने सभी से हर समय पार्टी के लिए तैयार रहने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदर्शों और छात्र हित के कार्यो को जन-जन तक पहुचाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान धर्मेन्द्र कुमार राम, प्रिंस सिंह, विशाल व अन्य को जिला प्रवक्ता, मोनू कुशवाहा, आर्यन कुमार को जिला मिडिया प्रभारी, विजेन्द्र पाण्डेय, सोनू पाण्डेय, विश्वजीत प्रताप सिंह व अन्य को जिला महासचिव, निखिल कुमार,सुमित कुमार व अन्य को जिला सचिव और इसके साथ ही अन्य कार्यकर्ताओं को प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह, प्रदेश सचिव अशोक शर्मा, शम्भू प्रशाद सोनी, विष्णुकांत तिवारी, युवा जदयू राष्ट्रीय सचिव प्रिंस बजरंगी, उज्जवल सिंह, ऋषिकेश आनन्द, निशांत सेंगर, रतिकांत तिवारी व छात्र जदयू के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।