आरा। रेडक्रॉस के बगल में स्थित मंगलम द वेन्यू में चल रहे अभिनव एवं ऐक्ट द्वारा आयोजित 20 दिवसीय निःशुल्क नाट्य कार्यशाला के ग्यारहवें दिन बच्चो को नाटक का रिहर्सल कराया गया। बच्चे उस नाटक को कार्यक्रम के अंतिम दिन करेंगे। इस दौरान रंगकर्मी रवींद्र भारती ने नाटक के लाइन को याद कराया व उसके अभिनय को बताया। बता दूं कि कार्यक्रम के अंतिम दिन सभी बच्चे अपना अपना नाटक तैयार करके अपनी प्रस्तुति देंगे। ग्यारहवें दिन सबको चेहरे का व्यायाम करना सिखाया गया। वहीं रंगकर्मी ओपी पांडेय के द्वारा टास्क दिया गया था। उन्होंने सभी बच्चों को एक कहानी लिखकर लाने को कहा गया था। सभी बच्चों ने एक एक कर कहानी सुनाई। इस दौरान एक ऐसा पल भी आया। जहां एक कहानी ने सबको भावुक कर दिया। वो कहानी पल्लवी नाम की एक छात्रा की थी। उन्होंने कहानी एक मां पर लिखी थी।
जिसको सुनाने के बाद वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए। इतना ही नहीं बल्कि कार्यशाला में मौजूद एक लड़की रोने भी लगती है। जिसको देख सभी के आंखों में आंसू आ जाते है। उसके बाद दूसरे सत्र में दूसरी टीम के द्वारा दूसरे नाटक की रिहर्सल कराई गई। जिसको देखकर सभी लोट पोट हो जाते है। इसके साथ कार्यशाला में मौजूद छोटे नन्हे बच्चो की भी नाटक की प्रस्तुति होने वाली है। जिसका रिहर्सल ओपी पांडेय ने कराया। इसके साथ ही एक नृत्य की भी प्रस्तुति को लेकर गुर सिखाए गए है। वहीं गुरुवार को आरा के ही रहने वाले बॉलीवुड के अभिनेता सत्यकाम आनंद कार्यशाला के बच्चों के साथ जुड़ने वाले है। आपको बता दूं सत्यकाम आनंद की बहुत जल्द एक फ़िल्म भी आने वाले है और गुरुवार को लाइव जुड़कर नए पीढ़ी के बच्चों को एक्टिंग के गुर सिखाने वाले है।