भोजपुर। आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत गौसगंज इलाके बाइक सवार अपराधियो द्वारा दो दिन पहले प्रॉपर्टी डीलर नंद किशोर पासवान के पुत्र मिथुन पासवान की हत्या के मामले में भोजपुर पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन कर छापेमारी शुरू कर दी है। जिनसे लगातार पूछताछ चल रही है। पुलिस को इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी कुख्यात आशीष पासवान समेत अन्य की तलाश जारी है।

मालूम हो कि गौसगंज निवासी मिथुन पासवान सोमवार की शाम अपने भांजा दीपक पासवान के साथ घर से कोल्ड ड्रिक्स पीने के लिए गौसगंज मोड़ की ओर गया हुआ था। वह गौसगंज मोड़ पर बाइक लगाकर खड़ा था कि इसी दौरान एक अपाची बाइक पर सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिग कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस हत्याकांड का कारणा पुराना विवाद बताया है। सूत्रों के अनुसार टेंपो स्टैंड का टेंडर लेने के लिए 2 लोगों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद यह हत्या की गई है।