फिल्म निर्माता निर्देशक महेश भट्ट की फिल्म सड़क 2 का ट्रेलर यू ट्यूब पर आ चुका है। यू ट्यूब पर आने के बाद लोगों ने इस फिल्म को नापसंद करना शुरू कर दिया। इस मूवी को अब तक 1 करोड़ लोगों ने डिसलाइक कर दिया है। जिसके बाद यह मूवी वर्ल्ड के टॉप 3 डिसलाइक वीडियो बन चुकी है।

बता दें कि सड़क 2 से पहले सड़क मूवी 90 की दशक में रिलीज़ हुई थी। जिसमें संजय दत्त और पूजा भट्ट ने अपना किरदार निभाया था। उस समय इस मूवी ने अच्छी कमाई कर बड़े परदे पर सुपर हिट मूवी थी। अभी रिलीज होने वाली मूवी सड़क 2 शायद की सुपर हिट हो क्योंकि अब्जी इस मूवी का ट्रेलर ही रिलीज किया गया है और 1 करोड़ लोगों ने ना पसंद कर दिया है। इस मूवी में आलिया भट्ट , आदित्य रॉय कपूर के साथ साथ संजय दत्त भी है।