बिहार में गुरुवार को 94 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इस तरह अब राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4420 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नवादा में 8,  गोपालगंज में 7, पटना में 4, नालन्दा में 2, मुजफ्फरपुर में 1, सुपौल में 7, मुंगेर में 1, पूर्वी चंपारण में 1, औरंगाबाद में 1, सहरसा में 4, समस्तीपुर में 2, वैशाली में 12, गया में 3, बेगूसराय में 3, पूर्णिया में 12, भागलपुर में 3, कैमूर में 1, रोहतास में 7, जहानाबाद में 7, अरवल में 2, दरभंगा में 2, लखीसराय में 1, जमुई में 2 और सीतामढ़ी में 1 संक्रमित की पहचान की गई।