आरा। टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत जगजीवन मार्केट स्थित दो दुकानों का कुंडी और ताला तोड़कर बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों ने नकदी समेत हजारों की संपत्ति चोरी कर ली। गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने जगजीवन मार्केट पहुंच कर घटना की जानकारी ली। इसे लेकर संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं। चोरी की घटना से दुकानदार सकते में पड़ गए हैं। बताया जा रहा टाउन थाना के मिल्की मुहल्ला निवासी संतोष केसरी और खेताड़ी मुहल्ला निवासी मो अरशद आलम का सिलाई संबंधित सामान और जेनरल स्टोर की दुकान हैं। रोज की तरह दोनों दुकानदार शाम छह बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। इस बीच देर में अज्ञात चोर आ धमके तथा दोनों दुकानों का ताला और कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए। इसके बाद चोरों ने संतोष केसरी की दुकान से साढ़े सात हजार नकद, पंखा, टेबल फैन तथा जेनरल स्टोर संबंधित सामान चुरा लिया। इसके बाद चोरों ने मो अरशद की दुकान से सोलह हजार नकद, सीसीटीवी कैमरा, एलसीडी, बटन, धागा आदि सामान चुरा लिया। गुरुवार की सुबह आठ बजे घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद इसकी सूचना टाउन पुलिस को दी गई। घटना को लेकर दुकानदारों में आक्रोश है। दुकानदारों ने बताया कि फरवरी महीने में भी एक आभूषण दुकान में चोरी की घटना घटित हुई थी। जिसमें भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली है।